बागपत, सितम्बर 1 -- कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी विजेंद्र कुमार मानव ने बताया कि उसकी जान पहचान अवनीश कुमार उर्फ गोलू से थी। बताया कि अवनीश कुमार उर्फ गोलू ने अपने जरूरी कार्य के लिए करीब दो लाख रुपये हाथ उधारी मांगे। कहा कि पांच दिन में वापस लौटा दूंगा। उसने तभी उसे दो लाख रुपये दे दिए थे। आरोप लगाया कि काफी दिन बीतने के बाद जब उसने आरोपी से पैसे मांगे, तो उसने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...