जमशेदपुर, मई 12 -- जमशेदपुर में डिमना बस्ती के नूडल्स कारोबारी और यमी चाव कंपनी के मालिक शैलेन्द्र कुमार के लापता होने में नया मोड़ आया है। इसमें सेक्सटॉर्शन गिरोह ने उनसे पैसे वसूलने के लिए 16 विदेशी नम्बरों से कॉल की थी। ये विदेशी और वर्चुअल नंबर हैं, जो एप के जरिए मिलते हैं। इतना ही नहीं, इन अपराधियों ने शैलेन्द्र कुमार के मोबाइल पर उपलब्ध विभिन्न डिस्ट्रीब्यूटर के भी नंबर हासिल कर लिए थे और उनसे भी शैलेन्द्र के नाम पर पैसे मांगे गए थे। इसकी पुष्टि उनके बेटे आदित्य कुमार ने की। आदित्य ने बताया कि दिसंबर से लेकर जनवरी तक लगातार कॉल आती रही। साइबर अपराधी शैलेन्द्र के मोबाइल फोन को एक तरह से हैक कर लिया गया था, इसलिए उनके पास वे नम्बर मिल गए थे,जो उनके कारोबार से जुड़े थे। परिवार के सदस्यों के भी नंबर अपराधियों ने हासिल कर लिया था। उनके प...