औरंगाबाद, मई 16 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में बकाया पैसा वसूलने के लिए कट्टा लेकर धमकी देने निकले दो युवकों को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवाओं के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवकों में नगर थाना क्षेत्र के रामाबांध बिगहा निवासी वीरेंद्र राम का 18 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार और रामाबांध के ही दुखिता राम का 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार शामिल है। इनके पास से एक देसी कट्टा के अलावा एक बाइक और दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को नगर थाना पुलिस ओवरब्रिज के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान रामाबांध बस स्टैंड की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस के द्वारा रोका गया। जांच के क्रम में अनुज कुमार के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछता...