मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन रोड में रविवार की शाम लड़कियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। बीच सड़क पर दोनों गुटों में मारपीट होने लगी। इससे सड़क से गुजर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। मामला बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्षों में से कोई भी मानने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद नगर थाने को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। मामला शांत कराने के लिए पुलिस ने आरडीएस कॉलेज के पास के रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया। उसे थाने पर रखकर देर रात तक पूछताछ की जा रही थी। युवक पर एक पक्ष की लड़की की ओर से आकर दूसरे पक्ष की लड़कियों के साथ मारपीट करने का आरोप है। घटना के संबंध में मारपीट में जख्मी एक गुट की कोलकाता के हावड़ा की रहने वाली नेहा कुमारी ने देर रात...