चंदौली, नवम्बर 11 -- चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव में सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक महिला सहित चार लोग गभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताते है कि पैसे लौटाने की मांग को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने बाहर से युवक बुलाकर दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान दूसरे पक्ष से प्रिंस कुमार धर्मेंद्र कुमार अभिषेक कुमार व पुष्पा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान प्रिंस और धर्मेंद्र को बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफर क...