अररिया, मई 22 -- अररिया, निज संवाददाता। शहर के इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 के रहने वाले मो कलाम की हत्या का मुख्य आरोपी मुन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने कलाम हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि पैसे के लेनदेन में कलाम के दो मित्र ने मिलकर पहले उसे जमकर शराब पिलाई, इसके बाद धारदार चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी। एसपी ने कहा कि घटना के बाद तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या में शामिल एक आरोपी इस्लामनगर के ही रहने वाले सफीक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद नगर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार किया है। एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि 21 अप्रैल की सुबह अररिया- जीरोमाइल एबीसी नहर किनारे जहांगीर बस्ती के समीप एक युवक का गला रेता शव मिला था...