आरा, जून 13 -- -डीपीओ ने सुपरवाइजर आशा कुमारी और सीडीपीओ रेणु कुमारी से जवाब मांगा सहार, संवाद सूत्र। भोजपुर के सहार में कार्यरत आंगनबाड़ी सुपरवाइजर का सेविकाओं से रुपए लेने के वायरल वीडियो पर डीपीओ ने एक्शन लिया है। आईसीडीएस डीपीओ रश्मि सिंह ने संज्ञान लेते हुए सुपरवाइजर आशा कुमारी और सीडीपीओ रेणु कुमारी से स्पष्टीकरण की मांग की है। ज्ञात हो कि वायरल वीडियो में पोषाहार रजिस्टर के सत्यापन के नाम पर सुपरवाइजर की ओर से बतौर रिश्वत पैसे लेने की बात कही जा रही है। हालांकि सुपरवाइजर आशा कुमारी ने बताया है कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को कार्यालय पहुंची आंगनबाड़ी सेविका सुनीता कुमारी, गुलाबझरी देवी, नाजो बेगम, सुधा कुमारी, संगीता कुमारी सहित अन्य ने बताया कि पर्यवेक्षिका आशा कुमारी पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं। इ...