वाराणसी, जून 1 -- सारनाथ, संवाददाता। पुरातात्विक संग्रहालय के पास लगे हाइड्रोलिक बैरिकेडिंग (बोलार्ड) को नीचे से पैसे लेकर वाहन पास कराये जा रहे हैं। इसकी तस्वीरें रविवार को सामने आईं। मामले में एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने जांच कराने की बात कही है। प्रो पुअर प्रोजेक्ट के तहत सारनाथ का अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार विकास कार्य किया जा चुका है। पुरातात्विक संग्रहालय से लेकर सारनाथ मुख्य चौराहे तक नो व्हेकिल जोन है। इसके लिए दोनों किनारों पर हाइड्रोलिक बैरिकेडिंग (बोलार्ड) लगा दिया गया है। इसे खोलने और बंद करने का स्विच पर्यटक पुलिस तथा स्थानीय पुलिस बूथ पर है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार पुलिस बूथ के पास घुरहूपुर का युवक रहता है। वह प्रत्येक वाहन से 20 से 30 रुपया लेकर बोलार्ड खोलकर पास कराता है। पुलिस भी मिली हुई है। वाहनों से पैसे क...