औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- ओबरा थाना क्षेत्र के खुटहां गांव निवासी हरिहर प्रजापति ने बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगने और उसे नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गई है। मदनपुर प्रखंड के घोरहत गांव निवासी और वर्तमान में मदनपुर थाना के बैंक मोड़ शाही मुहल्ला निवासी पंचायत समिति सदस्य रमेन्द्र सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में हरिहर प्रजापति ने कहा है कि रमेन्द्र सिंह ने उनसे तीन लाख रुपए लिए थे। उनका बेटा अमित कुमार बीटेक पास है। उसे ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर बनाने की बात उन्होंने कही। इसके बाद उन्हें समझा बुझा कर उनसे एक लाख रुपए नगद और दो लाख रुपए का चेक लिया था। कुल तीन लाख रुपए उन्होंने दिए थे। पंस सदस्य के द्वारा कहा गया था कि वह पैसे भी लौटा देंगे। बाद में उन्होंने प...