औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- रफीगंज थाना क्षेत्र में एक टेंट संचालक की जमकर पिटाई कर दी गई। घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। घायल की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के बेल मोड़ निवासी दीपक कुमार के रूप में की गई है। घायल दीपक कुमार का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में कराया गया है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया है कि वह अपने घर से डिहुली गांव जा रहा था। इसी दौरान रफीगंज थाना क्षेत्र में कियाखाप गांव के समीप अनिल यादव तथा कुछ अन्य लोगों ने उसका अपहरण किया। वे लोग स्कॉर्पियो पर थे और उसे गाड़ी में बिठाकर कियाखाप लेकर चले गए। वहां उसके साथ मारपीट की और एक लाख रुपए की फिरौती मांगी। इसके अलावा उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया गया। किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला और फिर सदर अस्पताल में अपना इलाज कराया। दीपक कुमार वर्तमान में टेंट हाउस का संचालन करते ...