रुडकी, नवम्बर 20 -- सिविल अस्पताल में पैसे लेकर रेबीज का इंजेक्शन लगाने के आरोप में सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने गुरुवार को दो इंटर्न को हटा दिया है। पिछले कुछ दिनों से सीएमएस को गोपनीय सूचना मिल रही थी कि इंजेक्शन कक्ष में कुछ इंटर्न छात्र पैसे लेकर रेबीज का इंजेक्शन लगा रहे हैं। गुरुवार को सीएमएस डॉ. संजय कंसल अचानक से इंजेक्शन कक्ष पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि यहां मौजूद दो इंटर्न रेबीज इंजेक्शन लगाने के नाम पर दो-दो सौ रुपये लोगों से ले रहे हैं। सीएमएस ने दोनों को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से हटा दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन फ्री में लगाए जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...