मेरठ, नवम्बर 12 -- ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक बॉडी बिल्डर ने जिम में जाकर अपनी बॉडी बनाई और जब जिम संचालक ने पैसे मांगे तो उसके साथ मारपीट कर दी। घटना की वीडियो लेकर कप्तान से मिलने पहुंचे पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की। रशीद नगर घंटे वाली गली निवासी साकिब ने बताया कि अप्रैल में अबूजर नामक युवक उसके जिम पर पहुंचा। उसने कंप्टीशन में भाग लेने के लिए बॉडी बनाने की बात कही। इसकी एवज में साकिब ने प्रोटीन आदि सहित पूरे कोर्स के 1.35 लाख रुपये मांगे। अबूजर ने इसे किस्तों में देने की बात कही। 60 हजार रुपये अबूजर द्वारा दिए गए। साकिब का कहना है कि पांच माह में उसने अबूजर को ट्रेंड कर दिया, लेकिन जब बकाया रकम मांगी तो अबूजर ने जिम में तोड़फोड़ करते हुए साकिब के साथ मारपीट कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...