बिजनौर, अप्रैल 12 -- थानाक्षेत्र के मोहल्ला हिन्दू कॉलोनी में गुरुवार रात सामान के पैसों को लेकर दबंग सिपाही ने दुकानदार को सिर में गोली मारने की धमकी दे डाली। धमकी देते सिपाही का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो सुबह होते होते उच्चाधिकारियों तक भी पहुंच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिषेक झा ने आरोपी सिपाही सनी मलिक को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच सीओ नगीना अंजनी चतुर्वेदी को सौंप दी है। रात में काफी देर तक व्यापारियों ने थाने में हंगामा भी किया था। थाना कोतवाली देहात के मोहल्ला हिन्दू कालोनी निवासी शोभित जैन की कस्बे में पीएचसी के सामने कन्फेक्शनरी की दुकान है। बताया जाता है कि गुरुवार रात दो पुलिसकर्मी सनी मलिक और जसवीर सिंह शोभित की दुकान पर सिगरेट खरीदने पहुंचे। इसमें एक सिपाही वर्दी में जबकि...