औरैया, दिसम्बर 1 -- थाना क्षेत्र के ग्राम पसुआ निवासी युवक के साथ खेतों में काम का पैसा मांगने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम पसुआ निवासी मोहित कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही अरुण कुमार पुत्र कुशल पाल सिंह अपने खेतों में जबरदस्ती काम कराते थे, लेकिन मेहनत का पैसा नहीं देते थे। पैसा मांगने पर अरुण अपने साथियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था। पीड़ित के अनुसार उसने 25 नवंबर को इस संबंध में थाने में प्रार्थना-पत्र दिया था। अगले दिन पुलिस जब आरोपी को पकड़ने गई तो वह घर से फरार हो गया। तहरीर में बताया कि घटना वाली शाम करीब 6:30 बजे जब वह अपने पशु खोलकर घर की ओर लौट रहा था, तभी श्रवण कुमार पुत्र कुशल पाल सिंह और दो अन्...