बदायूं, नवम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव गुधनी में बीती बुधवार की रात उधार के पैसे मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। गांव के दंबग और बाहर से आए बारतियों ने युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी, घायल युवक को परिवार के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी में भर्ती कराया। पीड़ित सुमित कुमार पुत्र विनोद कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गांव में शराब की दुकान के पास दुकान करता है। बीती रात गांव के कुछ लोग और बारात में आए लोगों ने उसकी दुकान से कुछ सामान खरीदा था। जब उसने उसके पैसे मांगे तो आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और बाद में उस पर हमला कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी गांव से फरार बताए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...