संभल, फरवरी 15 -- थाना बनियाठेर के गांव खेड़ाखास अडडे पर फल बेच रहे व्यक्ति ने खरीददार से जब पेंसे मांगे तो गाली गलौज की गई। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। फल विक्रेता की पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गांव खेड़ाखास निवासी भाग्यवती पत्नी विजय सिंह ने बताया कि खेड़ाखास अडडे पर फलो का ठेला लगाता है। शुक्रवार की दोपहर एक बजे एक बाइक पर सवार दंपत्ति वहां पहुंचा ओर सेब खरीदकर जाने लगा। जब विजय ने पैसे मागे तो उसको गाली देना शुरु कर दी। विजय के गाली देने से मना करने पर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। यह देख वहां काफी भीड़ लग ई । जब लोगों ने विजय को बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी हाथपाई की गई। विजय की पत्नी ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ थाना बनियाठेर में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...