नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- हाथों की खूबसूरती निखारने के लिए लड़कियां अकसर ड्रेस की मैचिंग की रंग-बिरंगी नेल पॉलिश नाखूनों पर सजाती हैं। अगर आप भी हर रोज अपने हाथ-पैरों के नाखूनों पर अलग-अलग रंग के नेल पेंट लगाना पसंद करती हैं, जिसके लिए सस्ती-महंगी नेल पॉलिश की भी परवाह नहीं करती हैं तो सतर्क हो जाइए। आपका ये शौक आपकी सेहत और नाखूनों की खूबसूरती पर भारी पड़ सकता है। जी हां, नाखूनों पर लगी सस्ती नेल पॉलिश अनजाने में कई बड़े नुकसान पहुंचा सकती है।सस्ती नेल पॉलिश लगाने के 5 बड़े नुकसाननाखूनों का पीलापन गहरे या सस्ते नेल पेंट लगाने से नाखून अस्थायी रूप से पीले पड़ सकते हैं या उनका रंग बदल सकता है।खराब फिनिश सस्ते नेल पेंट की फिल्म भंगुर होती है और नाखूनों पर अच्छी तरह चिपकती नहीं है, जिससे नेल पेंट की फिनिश नाखूनों पर लगने के बाद खराब आती है।नाखू...