मधुबनी, नवम्बर 20 -- जयनगर। जयनगर थाने में रवि साह द्वारा पांच लोगो पर रंगदारी एवं मारपीट का आरोप लगाकर एफआईआर के बाद दूसरे पक्ष द्वारा भी काउंटर एफआईआर दर्ज कराया गया है। राजपुताना निवासी मानव कुमार सिंह ने एफआईआर दर्ज कर बस्तीपंचायत के बाबापोखर निवासी रवि साह पर आरोप लगाया कि पैसे के लेनदेन का बकाया रूपया था। जिसे मांगने के क्रम में उसके द्वारा भी मारपीट किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दुसरे पक्ष का भी एफआईआर हुआ है। जिसमें पहले पक्ष के रवि साह पर दुसरे पक्ष के मानव कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि रविसाह पर पहले से ही बकाया रूपया था। जिसे मांगने के क्रम में दोनो पक्षों के बीच मारपीट हुआ है। एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष के आवदेन के जांच को गयी पुलिस टीम पर दूस...