शामली, सितम्बर 25 -- बागपत से शामली के एक निजी अस्पताल में एक गरीब और दिव्यांग व्यक्ति ने उस वक्त राहत की सांस ली जब उनकी पत्नी, फरहीन, की हालत बिगड़ने पर उन्हें ब्लड की जरूरत पड़ी और सरकारी तंत्र से उन्हें सच्ची मदद मिली। फरहीन को शांति केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने दो यूनिट ब्लड की तत्काल आवश्यकता बताई। परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है, और ऐसे में ब्लड की व्यवस्था करना किसी चुनौती से कम नहीं था। ब्लड बैंक सेंटर, मेरठ रोड, शामली में एक यूनिट ब्लड की कीमत 3700 रुपये बताई गई, जो इस परिवार की क्षमता से बाहर थी। इस मुश्किल घड़ी में जब डीएम शामली से संपर्क किया गया, तो उन्होंने सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल बंसल का नंबर साझा किया। डॉ. अतुल बंसल ने न केवल तुरंत रिस्पॉन्स किया, बल्कि सक्रिय रूप से इस परिवार की...