बिजनौर, अक्टूबर 27 -- नगीना क्षेत्र के ग्राम जीतपुर पलड़ी में गन्ने के खेत में गला रेतकर की गई हिना की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पैसे और ब्लैकमेल करने को लेकर उसकी हत्या हुई है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी अभी फरार बताया जा रहा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार और आलाकत्ल चाकू बरामद कर लिया है। नगीना के गांव जीतपुर पलडी में शुक्रवार रात खेत में महिला का खून से लथपथ शव मिला था। जांच के दौरान मृतका की पहचान हिना (35 वर्ष) पत्नी नजाकत निवासी सरायमीर, थाना नगीना के रूप में हुई। हिना के पति नजाकत ने इस मामले में दो युवकों माजिद उर्फ बंटी निवासी मोहल्ला कस्साबान शहर कोतवाली और उसके साथी सुल्तान निवासी शाहचंदन, थाना चांदपुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई...