जामताड़ा, सितम्बर 29 -- पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने ऑटो में लगाई आग मिहिजाम, प्रतिनिधि। शनिवार रात करीब 11 बजे छाताडंगाल इलाके में बदमाशों ने एक ऑटो में आग लगा दी। जानकारी के मुताबिक, एक युवक से तीन सौ रुपए की जबरन मांग की गई। युवक ने पैसे देने से इंकार किया तो बदमाशों ने उसे दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की। किसी तरह युवक भागकर अपने घर पहुंचा, लेकिन बदमाशों ने युवक के पिता संजय पासवान की ऑटो रिक्शा में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पानी व बालू डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ऑटो को भारी नुकसान हो चुका था। संजय पासवान ने बताया कि वह हांड़ी पाड़ा के अरुण कुमार सिंह की ऑटो रिक्शा किराये पर चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। इस घटना में करीब 20 हजार रुपये की क्षति हुई है। हांड़ी पाड़ा का छोटू हांडी और पोखरतल्ला न...