मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच में मरीज के इलाज में लापरवाही के मामले सामने आये हैं। हद तो यह हो गई कि एक मरीज से अटेंडेंट ने पैसे की मांग की। पैसे नहीं दिये तो उसने डिस्चार्ज का पेपर बनवा दिया। हुआ यूं कि अस्पताल में शुक्रवार को हृदय रोगी पूनम देवी को ईको जांच के लिए लेकर जाया जा रहा था। वह अस्पताल में ही भर्ती थी। मरीज के परिजनों का आरोप है कि वार्ड अटेंडेंट जांच के लिए पूनम को सुपर स्पेशियलिटी लेकर जा रही थी। रास्ते में उसने 500 रुपये की मांग की। जब पैसे नहीं दिये तो अटेंडेंड ने मरीज का डिस्चार्ज पेपर बनवा कर थमा दिया। मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत अधीक्षक से की है। दूसरी ओर अस्पताल में बिजली की चपेट में आने से झुलसे अनिल राम के परिजनों ने शनिवार को शिकायत की कि मरीज की तीन दिन से ड्रेसिंग नहीं हो रही है...