शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर। सदर थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले में बुधवार रात 11 बजे कुछ युवकों ने ऑनलाइन कंपनी से खाना मंगाया। जब डिलीवरी ब्वॉय ने भुगतान मांगा तो युवकों ने खाना खराब होने का हवाला देकर बहस शुरू कर दी। बात बढ़ने पर डिलीवरी ब्वॉय ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कैंट चौकी इंचार्ज ने पूछताछ की तो युवकों ने रुपये अदा कर दिए। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। घटना के बाद आसपास के लोगों में भी कुछ देर तक हलचल बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...