आगरा, अगस्त 3 -- सैन्यकर्मियों को चार वर्ष में पैसे डबल करने का लालच देकर शातिर ने एक करोड़ से अधिक रुपये ले लिए। शुरू में कुछ सैन्य कर्मियों जमा पैसे की किस्त दी। विश्वास जीता। अंत में पैसे देना बंद कर दिया। मांगने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ओमवीर सिंह (पूर्व सैनिक) निवासी सेवला सदर के प्रार्थना पत्र पर पुलिस आयुक्त ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ओमवीर सिंह ने बताया कि वह सेना से सेवानिवृत्त हैं। वह जब रिटायर हो कर आए तो उनकी मुलाकात रामवीर सिंह निवासी कूपाकला सादाबाद हाथरस से हुई। उसने बताया कि वह एक समूह चलाता है। जिसमें वह जरूरतमंदों को पैसे देकर किस्तों में पैसे लेता है। जिसमें अच्छा लाभ होता है। चार वर्ष में पैसे दोगुने हो जाते है। ओमवीर सिंह उसकी बातों में आ गए। पां...