आरा, नवम्बर 5 -- संजू हत्याकांड: बिहिया नगर में पावर हाउस के समीप 21 अक्टूबर की रात हुई थी घटना जुआ खेलने के दौरान विवाद में युवक सहित दो को मारी गई थी गोली, इलाज के दौरान हुई थी मौत घटना में इस्तेमाल दो बाइक जब्त, हथियार की बरामदगी को चल रही छापेमारी आरा/बिहिया। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बिहिया नगर स्थित पावर हाउस के पास दीपावली की रात संजू कुमार नामक एक युवक की हत्या में पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बिहिया थाना क्षेत्र के फिनगी गांव निवासी गोरख यादव के पुत्र लड्डू उर्फ विशाल उर्फ राकेश कुमार, शोभनाथ सिंह के पुत्र दीपक कुमार और किशोरी सिंह के पुत्र मनु कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में तीनों को सोमवार की रात फिनगी गांव स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर हत्याकां...