फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। थाना डबुआ क्षेत्र में एक दुकानदार से 53 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने की। आरोपियों से 45 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कटका, आगरा निवासी एवरन सिंह, जो इन दिनों डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद में रह रहा है। पीड़ित के अनुसार, वह 2 और 3 जून की रात करीब 12:30 बजे अपनी दुकान से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में दो लड़के मिले जिन्होंने उसका बैग छीनने की कोशिश की। जब वे असफल रहे तो उनके दो और साथी वहां पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित पर पत्थर से हमला किया जिससे वह बेहोश हो गया और फिर आरोपी उसका बैग लेकर फरार हो गए।...