नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- Small cap stock: भारतीय शेयर बाजार में इस समय अगर किसी स्मॉलकैप कंपनी ने निवेशकों को हैरान कर दिया है, तो वह है कोलैब प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (Colab Platforms Ltd)। मंगलवार को कंपनी के शेयरों ने एक बार फिर 2% के अपर सर्किट को छू लिया, जिससे इसका भाव बीएसई पर Rs.196.70 प्रति शेयर तक पहुंच गया। यह इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है। बता दें कि शेयर में यह कोई एक-दो दिन की तेजी नहीं है बल्कि कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयर लगातार 96 ट्रेडिंग सेशनों से अपर सर्किट में बंद हो रहे हैं, जो भारतीय बाजार में बेहद दुर्लभ और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन है।सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में एंट्री कंपनी ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है कि वह अब सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग और OSAT (आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग) क्षेत्र में प्रवेश करने...