नई दिल्ली, मई 28 -- गर्मियों में चेहरे से लेकर हाथ-पैर पर जमकर धूल-मिट्टी, गंदगी और पसीना जमा हो जाता है। ये गंदगी परत धीरे-धीरे स्किन पर जमा हो जाती है। जिसे हम ज्यादातर डेड स्किन के नाम से जानते हैं। इस डेड स्किन को हटाकर हाथ-पैर और चेहरे की त्वचा का नेचुरल रंग लाने के लिए स्क्रब जरूर लगाते हैं। लेकिन महंगे स्क्रब अगर बजट के बाहर हो रहे हैं तो रसोई में रखी इन चीजों का इस्तेमाल करें। इससे अच्छा नेचुरल स्क्रब बनेगा और सारी डेड स्किन साफ हो जाएगी। चेहरे से लेकर पूरी बॉडी पर आप इसे आसानी से यूज कर सकती हैं।चीनी चीनी एक बढ़िया नेचुरल स्क्रबर है। जिसे आप नारियल या ऑलिव ऑयल में मिलाकर घर में ही स्क्रब तैयार कर सकती हैं। ये ना केवल डेड स्किन को हटाएगा बल्कि स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बना देगा।नमक नमक को भी बॉडी स्क्रब के तौर पर यूज कर सकती है...