जहानाबाद, मार्च 3 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कल्पा थाना क्षेत्र के काजीपुर टाली गांव के निवासी और पेशे से पेंटिंग का काम करने वाले लालेश कुमार नामक एक युवक को लोहे की रड से मारकर घायल कर दिया गया। इस संबंध में उनके बयान पर गांव के ही निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों को नामजद आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के सूचक ऊक्त युवक ने पुलिस को बताया है कि वह पेंटिंग का काम करने के लिए जहानाबाद गए थे। शाम में जब अपने गांव लौट रहे थे इस दौरान कल्पा और काजीपुर टाली के बीच आरोपित एक पिता और उनके दो पुत्रों ने लोहे की रड से मारकर घायल कर दिया। गाली- गलौज की। वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गए। पुलिस को बताया है कि पेंट मिक्चर मशीन के पैसे को लेकर आरोपितों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...