जहानाबाद, जून 24 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के अलगना मोड़ के समीप सोमवार की शाम वैकुंठ नगर मोहल्ला के निवासी मुकेश कुमार नामक युवक को मारपीट कर उनसे रुपए, सोने के लॉकेट और मिठाई के डब्बे छीन लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में ऊक्त युवक के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें दो लोगों को आरोपित किया गया है। अपने साथ हुई घटना के संबंध में प्राथमिकी के सूचक युवक का कहना है कि जब वह अलगना मोड़ के समीप एक दुकान से मिठाई लिए थे। इस दौरान दोनों लोग आए, गाली- गलौज कर मारपीट की। हाथ से मिठाई का डब्बा, 13 हजार नगद रुपए और सोने का एक लॉकेट छीन लिया। वह दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई। यह भी कहा है कि डायल 112 पर पुलिस को खबर किया। पुलिस आई तो उनकी जान बची। यह भी आरोप लगाया है कि 14 लाख रुपए मकान खरीदने क...