मधुबनी, जनवरी 22 -- पंडौल। पंडौल थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना क्षेत्र के विजय सलेमपुर निवासी उषा देवी ने पंडौल थाना में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज आवेदन में उषा देवी ने बताया है कि घटना के दिन संतोष पासवान, रामचंद्र पासवान समेत चार लोग उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने गाली-गलौज से मना किया, तो सभी आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। महिला के अनुसार, आसपास के लोगों के बीच-बचाव के बाद उन्हें इलाज के लिए पंडौल सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे ...