संतकबीरनगर, दिसम्बर 2 -- संतकबीरनगर, हिटी। कोतवाली खलीलाबाद के मेंहदावल बाईपास चौराहे के पास सोमवार की रात लगभग नौ बजे बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना के बाद हमलावर भाग निकले। उसके बाद आसपास के लोग और पुलिस पहुंच गई। घायल युवक को जिला अस्पताल ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। युवक के सिर व जबड़े में गोली लगने की बात बताई जा रही है। घटना की सूचना पर एसपी और सीओ ने जिला अस्पताल पहुंच कर जानकारी ली। गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के रंदौली गांव निवासी संतोष त्रिपाठी (40) पुत्र काशीनाथ त्रिपाठी सोमवार को खलीलाबाद आए थे। रात करीब 9 बजे मेंहदावल बाईपास चौराहे के गोरखपुर जाने वाली लेन पर हमलावरों ने संतोष को गोली मार दी। गोली से घायल होकर संतोष सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। घटना के बाद आस पास के लोग...