गोरखपुर, जुलाई 23 -- डेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने पिता-पुत्री पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही। थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर डुमरी निवासी दुर्गेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि कि पैसे के लेनदेन को लेकर मंगलवार की शाम गांव के ही आलोक शर्मा, अनिकेत शर्मा, मिंटू शर्मा मेरे दरवाजे पर चढ़कर मुझे व मेरी पुत्री निरमा शर्मा पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया, जिसमें दोनों जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...