चंदौली, अक्टूबर 14 -- चंदौली। सदर ब्लाक के समीप सोमवार को पैसे के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इस बीच एक पक्ष के कुछ लोग बोलेरो वाहन से हाकी निकालकर दूसरे पक्ष को धमकाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को कोतवाली लाकर कार्रवाई में जुट गई। शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव निवासी दो व्यक्ति बैंक में किसी काम से आए थे। इसी बीच बोलेरो सवार कुछ लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान वाहन सवार हाकी निकालकर मारने की धमकी देने लगे। मामला बढ़ता देख आसपास के लोगों ने तत्काक इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को पकड़कर कोतवाली ले आई। इस संबंध में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच पैसे का विवाद चल रहा था। इसको लेकर कहासुनी हो गई थी। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली लो...