सीतामढ़ी, अप्रैल 22 -- सीतामढ़ी। डुमरा पुलिस ने ऑटो चालक की मारपीट कर हत्या करने के मामला का छह बाद पर्दाफाश कर लिया। घटना में शामिल मुख्य आरोपित विश्वनाथपुर गांव निवासी वीरेन्द्र कुमार उर्फ पहाड़ी के सरेंडर करने के बाद पुलिस को हत्याकांड का उद्भेदन करने में सफलता मिली है। मुख्य आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव निवासी अनीश कुमार और रौशन कुमार के रुप में की गई। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 15 नवंबर की देर रात ऑटो चालक मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के शेखपुरा निवासी मो. जाल मोहम्मद साह के पुत्र मो. झम्मन को मारपीट कर हत्या कर शव को थ...