रामपुर, अक्टूबर 5 -- स्वार कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गाँव में पेसो के लेन-देन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। रसूलपुर निवासी जुल्फिकार अली पुत्र महबूब अली का गाँव के ही आरिफ पुत्र अनारूल दद्दा से एक गाड़ी के लेन-देन को लेकर 10 हजार रुपये का हिसाब था। जुल्फिकार ने आरिफ से बार-बार पैसे का हिसाब करने को कहा लेकिन शुक्रवार को आरिफ ने साफ मना कर दिया।मना करने के साथ ही आरिफ ने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी देकर चला गया।शनिवार की दोपहर जुल्फिकार अली गाँव की पुलिया पर बैठा हुआ था। तभी आरिफ पुत्र अनारूल दद्दा और उसके भाई राशिद पुत्र अनारूल वहाँ पहुँचे। आरोप है कि दोनों भाइयों ने जान से मारने की नीयत से जुल्फिकार पर लोहे की रॉड से अचानक हमला कर दिया। हमले में जुल्फिकार अली के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह खून से...