लखनऊ, दिसम्बर 2 -- अलीगंज में सोमवार की रात पैसे के लेनदेन को लेकर दबंगों ने एक युवक के घर पहुंचकर गाली-गलौज कर फायरिंग कर दी। पीड़ित युवक घर के बाहर निकला तो उसपर सभी हमलावर हो गए। हमला होते देख पीड़ित ने घर के अंदर भाग कर जान बचाई। उसने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अलीगंज के सेक्टर-1 निवासी यश राज शुक्ला के मुताबिक उनका कुर्सी रोड सृष्टि अपार्टमेंट निवासी नीलेश सिंह से पैसे के लेनदेने का विवाद है। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर नीलेश सिंह अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ सोमवार की देर रात उनके घर पहुंचा और दरवाजे पर पहुंचकर गाली गलौज करने लगा। जब यशराज घर के बाहर नहीं निकले तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। गोली आवाज और गाली गलौज सुनकर जब पीड़ित बाहर निकला तो आरोपियों ने उसपर हमला कर दिया। हमला होने पर पीड़ित युवक ने घर के ...