मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- बंदरा, एक संवाददाता। पीयर थाना क्षेत्र के पीपरपतिया में बुधवार को संदिग्ध हालत में मिले मछली व्यवसायी आजाद खान (29) के शव मिलने के मामले में पिता समस्तीपुर जिले के पूसा थाने के पूसा देवापार निवासी मो. सनाउल्लाह ने केस दर्ज कराया है। इसमें एक व्यक्ति पर पैसे के लेनदेन में हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आजाद खान करीब छह साल से पोखर के समीप घर बनाकर मछली पालन कर रहा था। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि मछली व्यवसायी पूसा निवासी आजाद खान की संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ था। उसके पिता ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...