मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- औराई, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के प्रेमनगर भलुरा गांव में छह नवंबर की शाम करीब 6.30 बजे पैसे के लेनदेन में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के विलास महतो और उसके पुत्र पर धारदार हथियार से सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बेहोशी की हालत में परिजनों ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। मेडिकल में घायल विलास महतो ने पुलिस को फर्द बयान दर्ज कराया है। इसमें रामाशीष महतो, चंदन महतो, कुंदन महतो समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित रामाशीष महतो एवं चंदन महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...