मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। गरहां थाना क्षेत्र के आदम छपरा गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। मामले को लेकर दोनों गुटों की ओर से 18 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक गुट की किरण देवी ने बताया कि बिपिन कुमार, दीपक कुमार समेत नौ लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। सभी का सीएचसी में इलाज कराया गया। दूसरे गुट की बेचनिया देवी ने विकास कुमार, रामा शंकर राय समेत नौ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। थानेदार अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...