महाराजगंज, सितम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी के एकसड़वा स्थित पीएनसी कंस्ट्रक्शन प्लांट में शुक्रवार देर शाम पैसे के लेनदेन को लेकर दो चालकों के बीच हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस दौरान गोरखपुर निवासी चालक पर लोहे की सरिया से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस केस दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान अजय यादव पुत्र रामनयन यादव के रूप में हुई। वह गोरखपुर जिला के बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम छेदी डडवा माल्हनपार का रहने वाला था। कंस्ट्रक्शन कंपनी पीएनसी में डंपर चलाता था। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम वह कंपनी के ही एक अन्य चालक प्रेम शंकर पांडेय निवासी थाना बरहज, जिला देवरिया ...