गोरखपुर, जून 23 -- कैंपियरगंज। क्षेत्र के करमैनीघाट पर पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिससे दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैंपियरगंज के कोनी निवासी सुनीता ने पुलिस को बताया कि करमैनीघाट पर महेंद्र यादव की दुकान पर दीपू सिंह ने बकाया पैसा दिलाने के लिए बुलाया। दुकान पर पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हो गई। सुनीता की तहरीर पर दीपू सिंह, महेन्द्र यादव, महेन्द्र यादव के पिता व मां तथा महेन्द्र यादव की तहरीर पर सुनीता व अंकित पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...