मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के दिघरा चौक पर रविवार को रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बताया गया कि मामले को लेकर किसी पक्ष ने देर शाम तक थाने में शिकायत के लिए आवेदन नहीं दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...