गाज़ियाबाद, मार्च 25 -- मोदीनगर। नगर की जगतपुरी कॉलोनी में एक हजार रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। महिला ने घर में घुसकर मारपीट कर पैसे छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर की जगतपुरी कॉलोनी निवासी सीमा देवी परचुन की दुकान करती है। कॉलोनी के रहने वाले एक युवक पर एक हजार रुपए उधार है। महिला ने उक्त युवक पर ताकादा कर दिया। इस बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगडी कि दबंगों ने घर में घुसकर महिला व उनके पुत्र सौरभ की जमकर पिटाई कर दी। महिला ने थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...