गाज़ियाबाद, मई 12 -- मुरादनगर। थाना क्षेत्र के गांव सुराना में पैसे के लेनदेन को लेकर दबंगों ने एक युवक को जमकर पीट दिया। गंभीर हालत में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव सुराना निवासी मोहित का गांव निवासी विनय से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर रविवार रात को दोनों के बीच विवाद हो गया और फिर मोहित ने साथियों के साथ मिलकर विनय की जमकर पिटाई कर दी। इस संबंध में पुलिस ने विनय, बिजेन्द्र व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...