रामगढ़, दिसम्बर 5 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नगर परिषद रामगढ़ क्षेत्र के गोबदरहा निवासी कमलनाथ महतो ने रामगढ़ सीओ को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज वाद संख्या 529, 590, 852 एवं 853 सत्र 2024-25 लगभग काफी लंबे समय से लंबित है। इसके लिए कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन आवेदन कि अनदेखा की जा रही है। जिससे आपकी भ्रष्ट मानसिकता झलक रही है। जबकि इसके बाद के आवेदनों का निष्पादन रिश्वत लेकर कर दिया गया है। इसमें विभाग के कर्मचारी शुभम कुमार की भी संलिप्तता है। अगले 15 दिनों के अंदर समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का चेतावनी दिया। पत्र की प्रतिलिपि रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक शंकर चौधरी को भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...