हापुड़, अप्रैल 19 -- कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने अंजू हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपियों के कब्जे से पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (दरांती) बरामद की है। अभियुक्त व मृतका के मध्य अवैध संबंध थे । मृतका हत्यारोपी से खर्चे के लिए रुपयों की मांग करती थी, रुपये न देने पर अभद्रता कर जेल भिजवाने की धमकी देती थी। इससे छुटकारा पाने के लिए युवक महिला की हत्या कर शव फेंक कर फरार हो गया था। कोतवाली क्षेत्र में शिवगढ़ी के जंगल में मंगलवार की सुबह श्मशान घाट के पास एक महिला का शव क्षत विक्षत हालत में मिला था। सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह, फोरें...