पूर्णिया, जुलाई 12 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थानाक्षेत्र में बुधवार देर रात सड़क हादसे के बाद का मंजर हर किसी को झकझोर देने वाला है। इस हादसे में जान गंवाने वाली ननकी देवी के 12 वर्षीय बेटे प्रियांशु कुमार और 10 वर्षीय बेटी शबनम कुमारी के पास अपनी मां के अंतिम संस्कार तक के लिए पैसे नहीं थे। मजबूरी में उन्हें अपनी मां को दफन करना पड़ा। इस हादसे में ननकी देवी के साथ चंदन देवी और उसकी बेटी कोमल की भी मौत हो गई। दुर्भाग्यवश इन दोनों ही परिवारों के पास इतना भी साधन नहीं था कि वे अपनों का विधिवत अंतिम संस्कार कर पाते। दोनों शवों को भी दफन कर दिया गया। मौत के तीसरे दिन तक परिजन और बच्चे गहरे सदमे में हैं। प्रियांशु अपनी छोटी बहन को देख-देखकर रोते हुए यही कह रहा है कि अब हमें कौन देखेगा? मां का क्रियाकर्म कैसे होगा? गांव के लोग भी इस त...