अंबेडकर नगर, मई 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर बाजार के निकट शराब के ठेके के पीछे युवक की गला रेतकर हत्या मामले का बुधवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद कर लिया। हत्या के पीछे पैसे की लेनदेन कारण बना। बीते 25 मई को कोटवा करूनीपुर निवासी सभाजीत वर्मा की जमुनीपुर बाजार स्थित शराब के ठेके के पीछे धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई इंद्रजीत की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। एसपी केशव कुमार ने मामले का खुलासा करने के लिए अकबरपुर कोतवाली टीम के साथ स्वाट, सर्विलांस व एसओजी टीम को भी लगा दिया था। बुधवार को पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रे...