पटना, नवम्बर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी के अर्श या फर्श पर रहने की संभावना जाहिर कर चुके प्रशांत किशोर ने चुनाव के ऐलान के बाद 38 जिलों की 168 सीटों पर प्रचार किया। सफेद एंडेवर एसयूवी कार की छत पर सवार पीके की फोटो-वीडियो हर रोज आए, लेकिन वह कभी एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते या किसी हेलिकॉप्टर से उड़ते नजर नहीं आए। पैसे की कोई कमी नहीं थी। लेकिन जब तेज प्रताप यादव, पप्पू यादव और आईपी गुप्ता जैसे नेता भी चुनाव में उड़नखटोला से उड़ रहे थे तो प्रशांत ने सड़क मार्ग से कार पर सवार होकर प्रचार किया। पार्टी के बिहार अध्यक्ष मनोज भारती ने इसका कारण बताया है। जन सुराज पार्टी 238 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पांच सीटों पर उसके कैंडिडेट के पर्चे रद्द हो गए या प्रचार के बीच में उम्मीदवार किसी और के समर्थन में चुनाव से हट ग...